10 सेकंड्स में सीखें 5 किचन हैक्स जो हर बार काम आएंगे

(Photos Credit: Social Media/Unsplash)

क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक्स से आपका खाना बनाना और भी आसान और मजेदार हो सकता है?

आज हम आपको दिखाएंगे ऐसे 5 झटपट किचन हैक्स, जो आपकी रसोई की मेहनत को बचाएंगे सुपर आसान और आपके समय की बचत भी करेंगे.

प्याज काटने से पहले उसे 10 मिनट फ्रीजर में रख दें बिना आंसू काम होगा.

जले हुए बर्तन में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें, 15 मिनट में चमक उठेगा.

रोटी को थोड़े पानी से स्प्रे करें और तवा पर सेकें, रोटी फिर से मुलायम हो जाएगी.

उबालते वक्त पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा डाल दें, सब्जियां जल्दी पकेंगी और रंग भी बरकरार रहेगा.

मसाले के डिब्बे में चुटकी भर हींग डाल दें, नमी और कीड़े दोनों से बचाव होगा.