गर्मियों में भी घूम सकते हैं ये 5 हिल स्टेशन

(Photos Credit: Getty)

हिल स्टेशन घूमने का मज़ा आमतौर पर सर्दियों में आता है. 

इस मौसम में आप एक हिल स्टेशन पर बर्फ का मज़ा ले सकते हैं. जो मध्य भारत में रहने वाले लोगों को घर पर नहीं मिल पाता. 

हालांकि भारत के कुछ ऐसे हिल स्टेशन भी हैं जिनका लुत्फ आप गर्मियों के मौसम में भी उठा सकते हैं. 

1. मनाली, हिमाचल प्रदेश: ठंडी हवा, ब्यास नदी, और रोहतांग पास का मज़ा. ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए यह जगह टॉप है.

2. शिमला, हिमाचल प्रदेश: मॉल रोड, रिज, और जाखू मंदिर. गर्मी में यहां का मौसम कूल और वाइब मस्त रहती है.

3. मसूरी, उत्तराखंड: केम्पटी फॉल्स और गन हिल का मज़ा आप गर्मियों के मौसम में भी ले सकते हैं. इस हरी-भरी शांत जगह पर आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी और स्ट्रेस से भी. 

4. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: यहां चाय के बागान और कंचनजंगा का नज़ारा आपका दिल जीत लेंगे. यहां आएं तो टॉय ट्रेन का मज़ा भी उठाएं. 

5. ऊटी, तमिलनाडु: नीलगिरि की, ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन घूमकर आपका पैसा वसूल हो जाएगा. गर्मी भगाने के लिए यह जगह बेस्ट है. 

गर्मियों में ये जगहें इसलिए भी बेस्ट हैं क्योंकि आपको चिलमिताली गर्मी से भी छुटकारा मिलेगा.