Photo Credits: Getty
रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. अब विराट कोहली ने संन्यास लेने का मन बना लिया है.
विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की अपनी इच्छा के बारे में बीसीसीआई को जानकारी दे दी है.
बीसीसीआई ने विराट कोहली से अपने इस फैसले पर दोबारा सोचने को कहा. कोहली अपने फैसले पर अडिग हैं.
कोहली जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. कोहली टेस्ट में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं.
विराट कोहली के बाद टेस्ट में चौथे नंबर पर कौन बैटिंग करेगा? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
1. विराट कोहली की करुण नायर ले सकते हैं. करुण नायर ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. साथ में टीम इंडिया के लिए एक तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
2. इस लिस्ट में साईं सुदर्शन का भी नाम है. साईं सुदर्शन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा चुके हैं.
3. कोहली के कप्तान रजत पाटीदार भी इस रेस में हैं. कोहली की जगह रजत पाटीदार चार नंबर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
4. देवदत्त पडिक्कल ने भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेले हैं. पडिक्कल भी कोहली की जगह ले सकते हैं.
5. विराट कोहली की जगह ध्रुव जुरेल का नाम भी रेस में चल रहा है. ध्रुव जुरेल ने अपने प्रदर्शन से साबित भी किया है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.