काटते नहीं, शर्मीले होते हैं ये 5 सांप... इंसान से डर कर खुद भाग जाते हैं

(Photos Credit:  Getty)

अकसर सांप जहरीले होते हैं, लेकिन कई ऐसे भी सांप होते हैं जो काटते नहीं हैं. इन सांपों के सामने अगर इनसान आ जाए तो खुद ही डर कर भाग जाते हैं. 

इन में से कुछ सांपों में जहर नहीं पाए जाते हैं. खास बात तो यह भी है कि अगर ये आपको काटेंगे भी तो आपके पर जहर का असर नहीं होगा.

रैट स्नेक ये सांप चूहे खाते हैं इसलिए इन्हें रैट स्नेक कहा जाता है. कई जगहों पर इसे धामन सांप भी बुलाया जाता है. यह इंसानों को नहीं काटते, जब तक इन्हें खतरा महसूस न हो. 

इंडियन पायथन यह अजगर के प्रजाति हैं. शिकार को जकड़ कर मारते हैं. काटते नहीं हैं. 

ब्रॉन्ज बैक ट्री स्नेक यह शांप शांत स्वभाव के होते हैं. यह सांप पेड़ों पर पाए जाते हैं और लोगों को काटते नहीं हैं 

सैंड बोआ यह सांप रेत या बालू में ज्यादातर पाए जाते हैं. यह दूसरे सांपों के मुकाबले कम खतरनाक होते हैं. 

वाटर स्नेक पानी वाला सांप बिलकुल भी जहरीले नहीं होते हैं. खास बात यह है इनकी कि यह आपको देख कर खुद ही भाग जाते हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.