गुड़हल का फूल गर्मियों में ही खिलता है और यह कई रंगों में होता है.
गुड़हल का फूल लगभग सभी के घरों में होता है. कुछ लोग इसे गमले में लगाते हैं तो कुछ अपने गार्डन में.
हालांकि ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका गुड़हल का पौधा गर्मियों में ज्यादा फूल नहीं दे रहा है.
अगर आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो यहां कुछ टिप्स हैं, जो आपके काम आ सकती हैं.
1. गुड़हल को रोजाना पानी दें पर गमला ऐसा हो जिससे पानी आसानी से निकल जाए.
2. गुड़हल के पौधे को केवल 4-5 घंटे की धूप चाहिए होती है. इसे दोपहर की कड़क धूप से बचाएं.
3. समय-समय पर मिट्टी की गुड़ाई करते रहें. आप चाहें तो इसमें चावल का पानी खाद के तौर पर डाल सकते हैं.
4. वक्त-वक्त पर मुरझाए पत्तों और डाल की छंटाई करते रहें ताकि पौधे को पोषण मिलता रहे और नई डाल निकल सके.
5. हर हफ्ते नीम तेल का छिड़काव करें ताकि पौधे को कीट से बचाया जा सके.