केवल कटिंग से लग जाते हैं ये 6 प्लांट्स, नहीं करनी होती ज्यादा देखभाल

(Photos Credit: Getty)

घर में पौधे लगाना चाहते हैं लेकिन बीज और मेहनत से डरते हैं. तो खुश हो जाइए, यह कुछ पौधे हैं जो सिर्फ कटिंग से ही उग जाते हैं.

इन पौधों को न ज्यादा खाद चाहिए, न खास देखभाल. कहीं से थोड़ी सी कटिंग लेकर और थोड़ी सी धूप में ये आसानी से बढ़ते हैं.

पान को पौधा केवल 15 सेंटीमीटर की कटिंग से इसको गमले में लगता सकते हैं. ब्लड शुगर वालों के लिए इसके पत्ते चबाना काफी लाभदायक होता है.

एलोवेरा ये पौधा त्वचा और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. बिना ज्यादा देखभाल के आसानी से उग भी जाता है. 

मनी प्लांट ये पौधा हवा साफ करता है और घर में पोजिटिव ऊर्जा लाती है.

स्नेक प्लांट ये प्लांट कटिंग से ही लगता है और तो और घर की हवा भी साफ करने में मदद करता है.

क्रोटन रंग-बिरंगे पत्ते घर की सजावट में चार चांद लगाते हैं. वहीं ये पौधा प्रदूषण को कंट्रोल करने में लाभदायक साबित होता है.

पुदीना अभी लगाएं तब जाकर गर्मियों में इसका फायदा मिलता है. ये पाचन में मदद करता है और इसके पत्ते से बनी चटनी खाने का स्वाद भी बढ़ाती हैं.