मानसून में गोवा ट्रिप करने के 10 कारण

(Photos Credit: Pixabay/Getty)

अकसर हम गोवा जाना ठंड में पसंद करते हैं लेकिन गोवा की खूबसूरती मानसून के महीने में भी उतनी ही आकर्षक होती है. 

सीजन में बड़ा हिस्सा राउंड-ट्रिप के हवाई किराए में चला जाता है, पर मानसून में यह किराया बहुत कम होता है. 

न केवल हवाई किराया बल्कि घूमने फिरने, रहने और खाने पीने का खर्च भी मानसून में बहुत कम आता है.

आइए आपको बताते हैं उन 10 जगहों के बारे में जिनकी वजह से आपको मानसून में गोवा ज़रूर जाना चाहिए.

1. दूधसागर झरना इसका शक्तिशाली झोंका लगभग चकरा देने वाला होता है. इसके बहुत करीब खड़े होने से आप पूरी तरह भीग सकते हैं जोकि एक खूबसूरत ऑप्शन है. 

2. स्कूटर की सवारी ऑफ सीजन में स्कूटर आपके केवल 150-250 रुपए में मोल भाव करके मिल जाएगा जिससे आप अपने हिसाब से गोवा को एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

3. गोवा फेस्ट गोवा में मानसून के मौसम में कई फेस्ट मनाए जाते हैं जोकि वहां के कल्चर का हिस्सा हैं. 

आने वाले अगस्त में दिवेर द्वीप प्रसिद्ध बोंडेरम महोत्सव देखने लायक होता है.

4. चपोरा किला फिल्म ‘दिल चाहता है’ का गोवा का वह प्रतिष्ठित किला याद है? यह खूबसूरत चपोरा किला है. 

चपोरा किला और वागाटोर बीच की मनमोहक सुंदरता इसे मानसून में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाती है.

5. मसाला बागान गोवा की तेज हवाओं में बहे मसाले के बागान भी कम ताजगी भरे और प्राचीन नहीं हैं. जहां हरे-भरे जंगलों के साथ एक शांत ड्राइव के माध्यम से पहुंचा जा सकता है.

6. नाइट लाइफ हालांकि बहुत सारे प्रसिद्ध नाइट क्लब और दुकानें बंद होती हैं पर मम्बो और टीटो क्लब मानसून के दौरान भी आकर्षण का केंद्र होता है. यहां पर जा कर भी आप खूब आनंद उठा सकते हैं.