(Photos Credit: Getty)
अमीर लोग अपना पैसा अक्सर ऐसे क्षेत्रों में निवेश करते हैं जहां वे अपने धन को बढ़ा सकें और सुरक्षित भी रख सकें:
1.स्टॉक मार्केट (शेयर बाजार)
अमीर लोग अक्सर शेयरों में निवेश करते हैं, खासकर ब्लू-चिप कंपनियों और लंबे समय तक ग्रोथ देने वाले स्टॉक्स में.
रियल एस्टेट
वे प्रॉपर्टी (जैसे– कमर्शियल बिल्डिंग, लक्ज़री अपार्टमेंट, रिसॉर्ट्स आदि) में निवेश करते हैं ताकि किराया और प्रॉपर्टी वैल्यू बढ़ने से मुनाफा हो.
3. प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल
ये निवेश स्टार्टअप्स या प्राइवेट कंपनियों में किया जाता है, जो बाद में बहुत अधिक रिटर्न दे सकते हैं. इसका रिस्क हाई होता है लेकिन अमीर लोग इसे डायवर्सिफिकेशन के लिए अपनाते हैं.
4. म्यूचुअल फंड्स, हेज फंड्स
हेज फंड्स विशेष रूप से अमीर निवेशकों के लिए होते हैं क्योंकि इनमें मिनिमम इनवेस्टमेंट बहुत ज्यादा होता है.
बात अगर म्यूचुअल फंड्स की करें तो इनमें वे पैसे को कई एसेट्स में बांटकर रिस्क को कम करते हैं.
5. गोल्ड और कीमती धातुएं
अमीर लोग सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुओं में निवेश करते हैं ताकि महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के समय सुरक्षित रहें.
6. आर्ट, एंटीक, लग्ज़री आइटम्स
पेंटिंग्स, विंटेज कार्स, वाइन, घड़ियां आदि में भी निवेश किया जाता है. ये अल्टरनेटिव एसेट्स कहलाते हैं.
7. विदेशी निवेश
टैक्स सेविंग और डाइवर्सिफिकेशन के लिए अमीर लोग स्विस बैंक, विदेशी बॉन्ड्स या इंटरनेशनल फंड्स में निवेश करते हैं.
8. क्रिप्टोकरेंसी, डिजिटल एसेट्स
कुछ अमीर लोग बिटकॉइन, एथेरियम जैसे क्रिप्टो में भी निवेश करते हैं, हालांकि ये काफी अस्थिर होते हैं.