मां दुर्गा के नौ रूपों के बारे में जानिए

मां दुर्गा के नौ रूप (नवरात्रि में पूजे जाने वाले) हैं. हर किसी की अपनी-अपनी महिमा है.

शैलपुत्री – पर्वतराज हिमालय की पुत्री, साहस और शक्ति का प्रतीक.

ब्रह्मचारिणी – तपस्विनी स्वरूप, तप, संयम और त्याग की देवी.

चंद्रघंटा – मस्तक पर अर्धचंद्र, साहस और शांति का वरदान देती हैं.

कूष्मांडा – ब्रह्मांड की सृष्टिकर्त्री, उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करती हैं.

स्कंदमाता – कार्तिकेय की माता, करुणा और मातृत्व की प्रतीक.

कात्यायनी – दुष्टों का संहार करने वाली, वीरता और विजय की देवी.

कालरात्रि – अंधकार का नाश करने वाली, भय दूर कर सुरक्षा देती हैं.

महागौरी – श्वेतवर्णा, पवित्रता, सौभाग्य और शांति की देवी.

सिद्धिदात्री – सभी सिद्धियों और ज्ञान की दात्री, भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं.