AC नहीं कर रहा ठंडा... ये हैं कारण

(Photos Credit: Getty)

अगर एसी ठंडक कम दे रहा है तो फिल्टर चोक हो सकता है.

रेफ्रिजरेंट गैस कम हो जाने पर भी एसी सही ठंडक नहीं देता.

इनडोर या आउटडोर यूनिट की सफाई न होने से भी समस्या होती है.

ज्यादा बड़ा कमरा होने पर भी एसी प्रभाव नहीं दिखाता.

खराब थर्मोस्टेट भी ठंडक पर असर डाल सकता है.

बार-बार ऑन-ऑफ करने से एसी ओवरहीट हो सकता है.

वेंट्स पर कोई सामान रखा हो तो हवा का बहाव रुक सकता है.

एसी को सीलिंग या खिड़की से दूर लगाना चाहिए.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.