(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
चाणक्य नीति में जीवन में सफलता और समृद्धि पाने के लिए कई बातें बताई गई हैं. जो बेहद कारगर हैं.
आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने जीवन की कुछ बातें कभी भी किसी करीबी से साझा नहीं करनी चाहिए. हम आपको ऐसी 7 बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें चाणक्य के अनुसार किसी को नहीं बताना चाहिए.
कई लोग अपने घर की बातें दोस्तों, रिश्तेदारों या जान-पहचान वालों से साझा करते हैं लेकिन यही बातें आगे चलकर पछतावे की वजह बनती हैं.
घर की बातें बाहर बताने से घर के सदस्यों में आपसी मनमुटाव और विश्वास की कमी हो सकती है. पति-पत्नी के संबंधों की बातें भी कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए. इससे आपकी कमजोरी सामने आती है.
अपनी आमदनी की जानकारी किसी भी करीबी को नहीं देनी चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार अपनी आमदनी गुप्त रखना ही बुद्धिमानी है.
अपनी पुरानी गलतियों को लोगों से साझा न करें. इससे आपकी नकारात्मक छवि बनती है और लोग उसी नजर से आपको देखते हैं.
अपनी भविष्य की योजनाएं भी किसी को न बताएं. यदि योजना सफल नहीं हुई तो लोग मजाक बनाएंगे या जानबूझकर उसमें बाधा डालेंगे.
यदि आपको सार्वजनिक रूप से अपमान सहना पड़ा है तो उसे प्रचारित न करें. अपमान का जवाब दें, लेकिन उसे बार-बार दोहराने से लोग आपका और मजाक उड़ाएंगे.
अपने दुख और राज की बातें दूसरों को बताने से वे आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. यदि कभी आपकी उनसे दुश्मनी हो गई तो वे बातें सबको बता सकते हैं. तब आपको काफी दुख होगा.