धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के बारे में इतना नहीं जानते होंगे आप

(Photo Credit: instagram @madhuridixitnene)

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में एक मराठी कोकणस्थ ब्राह्मण परिवार में शंकर और स्नेहलता दीक्षित के घर हुआ था.

माधुरी दीक्षित ने तीन साल की उम्र में कथक डांस सीखना शुरू कर दिया था. आठ साल की उम्र में पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. 

माधुरी दीक्षित पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहती थीं.

माधुरी दीक्षित ने अबोध फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि यह फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई.

माधुरी दीक्षित ने शुरू में एक साथ पांच फिल्में फ्लॉफ दी थी. इस एक्ट्रेस की पहली हिट फिल्म दयावान थी.

दयावान फिल्म में किसिंग सीन ने तहलका मचा दिया. कट बोलने के बाद भी माधुरी दीक्षित को विनोद खन्ना किस करते रहे. हालांकि बाद में विनोद खन्ना ने माफी मांग ली थी.

साल 1988 में माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब रिलीज हुई थी, जो एक सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म ने माधुरी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार कर दिया.

रंजीत 90 के दशक के पॉपुलर विलेन थे. फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान माधुरी दीक्षित को उनके साथ सीन करना था, तो वह घबरा गईं और सेट पर ही रोने लगीं थीं.

माधुरी दीक्षित की प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही. उनका नाम संजय दत्त, अनिल कपूर से लेकर अजय जडेजा तक के साथ जोड़ा गया.

लाखों दिलों पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी.