इमेरजेंसी में पायलट बोलता है ये शब्द

(Photos Credit: Unsplash)

इमरजेंसी की स्थिति में पायलट "मैडेय" (MAYDAY) शब्द का इस्तेमाल करता है.

इमेरजेंसी में पायलट बोलता है ये शब्द

"मैडेय" फ्रेंच के "m’aidez" (मुझे मदद करें) से लिया गया है.  

यह कॉल तब दी जाती है जब विमान की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो.  

मैडेय कॉल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तुरंत अलर्ट कर देता है.  

इसके बाद पायलट स्थिति, स्थान और जरूरत बताते हैं.  

यह प्रक्रिया हवाई सुरक्षा को बढ़ाने के लिए जरूरी है.  

इतिहास में कई हादसों में मैडेय कॉल ने जानें बचाई हैं.  

अहमदाबाद हादसे में भी विमान ने उड़ान के बाद मैडेय कॉल किया था.  

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.