आपका डाटा चुरा रहा है ये वायरस, ऐसे करें बचाव

डिजिटल दुनिया में जैसे-जैसे नई तकनीक सामने आ रही हैं वैसे-वैसे बड़ी चुनौतियों ने भी हमें घेर लिया है.

अब एक नई चुनौती अकीरा वायरस के नाम से सामने आई है. ये एक तरह का Ransomware वायरस है.

अकीरा वायरस इंटरनेट के माध्यम से लोगों के विंडोज और लीनक्स आधारित कंप्यूटरों व लैपटॉप में पहुंच कर उनके निजी डाटा अपने कब्जे में ले रहा है.

Akira Ransomware एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो अपने शिकार के डाटा को व पूरी कंप्यूटर प्रणाली को ही ब्लॉक करके यूजर को इसे उपयोग करने से रोक सकता है.

यह अपने शिकार कंप्यूटर की फाईल्स/डेटा को कब्जे में लेने के बाद उसे नया एक्सटेंशन Akira दे देता है.

डाटा को यह वायरस आपके ही कंप्यूटर में एनक्रिप्ट कर देता है, जिसके कारण यूजर अपने ही डाटा को ना तो देख पाता और न उसे उपयोग कर पाता.

फिर साइबर ठग उसी डेटा को डिक्रिप्ट करने के बदले फिरौती के रूप में रुपए ऐंठते हैं और जो भी यूजर्स रुपए नहीं देता है तो उसके डेटा को डार्क वेब पर सार्वजनिक कर देते हैं.

हालांकि, इससे बचने के कई उपाय हैं.

ईमेल ओपन करके फाइल डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि जो फाइल आपने डाउनलोड की है क्या वही हुई है. अगर कोई और हुई है तो उसे बिना खोले डिलीट कर दें.

अपनी जरूरी फाइल्स/डेटा का अपडेटेड बैकअप रखें ताकि साइबर ठग आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके लें तो आप डेटा/फाइल अपने बैकअप से ले सकें.

अपने कम्यूटर/लैपटॉप पर हमेशा एक्टिव एंटीवायरस इंस्टॉल करके रखें, ताकि जब कंप्यूटर सिस्टम पर किसी वायरस का अटैक हो तो एंटीवायरस उससे बचाव कर सके.

ऑपरेटिंग सिस्टम व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें, ताकि साइबर अपराधी पुरानी कमियों का सहारा लेकर कंप्यूटर में घुसपैठ ना कर सके.

किसी पॉप-अप पर क्लिक ना करें, टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन एक्टिव करें व एंटीवायरस को रन करके सिस्टम को स्कैन करें.

इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें, सुरक्षा के लिए बने प्रोटोकॉल का पालन करें, वायरस अटैक की रिपोर्ट संबंधित अथॉरिटी को दें.

वायरस अटैक होने के बाद ठगों द्वारा मांगी जा रही रकम/फिरौती का भुगतान न करें.