कितने अमीर हैं अक्षय खन्ना

(Photos Credit: Pinterest)

अक्षय खन्ना भले ही बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार न बन सके हों लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों को अपना फैन बनाया है.

चाहे वह वीडियोकॉन वाला जीतू हो या छावा का औरंगज़ेब, अक्षय ने कई तरह के किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. 

अक्षय खन्ना ने अपनी अदाकारी के ज़रिए बॉलीवुड से अच्छी-खासी कमाई भी की है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना की कुल नेट वर्थ 167 करोड़ रुपए है. पिछले दो सालों में उनकी नेट वर्थ 12 प्रतिशत बढ़ी है. 

अक्षय खन्ना को हाल ही में रिलीज़ हुई औरंगजेब के लिए 2.5 करोड़ रुपए फीस मिली थी. 

इससे पहले उन्हें दृश्यम में काम करने के लिए भी 2.5 करोड़ रुपए ही मिले थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना के पास मुंबई, दिल्ली और पुणे में प्रॉपर्टी मौजूद है. 

उनके पास ऑडी और बीएमडब्ल्यू की एक-एक कार है. इसके अलावा उनके पास एक हॉन्डा सी-आरवी भी है. 

अक्षय खन्ना अब जल्द ही रणवीर सिंह के साथ धुरंधर फिल्म में नज़र आएंगे.