26 FEB 2023
नोएडा के नए डीएम को जानिए
जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को गौतमबुद्धनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
मनीष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी हैं.
मनीष कुमार ने 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, कानपुर' से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.
मनीष पहले ड्यूश बैंक नाम के एक इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म में थे.
2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा यूपी कैडर के सीनियर IPS राजकुमार विश्वकर्मा के दामाद हैं.
2017 में मनीष को पहली बार नोएडा अथॉरिटी में बतौर Additional CEO तैनात किया गया था.
वह मथुरा और प्रतापगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी भी रह चुके हैं.
जौनपुर से पहले मनीष कौशांबी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट थे.
Related Stories
Silver Rate Today 18 December 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
Gold Rate Today 17 December 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 16 December 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
नहीं फटेगा परांठा, बस इस तरह से डाले अंडा