(Photos Credit: Instagram)
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. अपने बयानों को लेकर कथावाचक सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.
"पूकी बाबा" के नाम से फेमस अनिरुद्धाचार्य जी की लोकप्रियता जितनी ऊंची है, उतनी ही चौंकाने वाली है उनकी कमाई.
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य कितने अमीर हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
अनिरुद्ध आचार्य भारत के सबसे अमीर कथावाचकों में से एक है. कथा करने के लिए महाराज लाखों रुपए चार्ज करते हैं.
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपए से अधिक है. इसमें उनकी कथा और यूट्यूब से होने वाली कमाई भी शामिल है.
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य एक दिन की कथा के लिए 1–3 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं. वहीं 7 दिन की भागवत कथा के लिए 10–15 लाख तक चार्ज करते हैं.
कथावाचक यूट्यूब से भी मोटी कमाई करते हैं. अनिरुद्ध आचार्य के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स लाखों में हैं. यूट्यूब से उनकी महीने की कमाई 30-40 लगभग रुपए होने का अनुमान है.
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की मासिक कमाई की बात करें तो वो महीने भर में 45 लाख रुपए तक कमा लेते हैं. इसमें यूट्यूब और कथा दोनों शामिल हैं.
कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य दान और समाज सेवा भी करते हैं. अनिरुद्धाचार्य जी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा मंदिर निर्माण, धर्म प्रचार और समाज सेवा में लगाते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.