भारत का अनोखा गांव,जहां प्रेग्नेंट होने आती हैं विदेशी महिलाएं

Photo Credits: Bing AI

आपने वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, कल्चर टूरिज्म के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने प्रेगनेंसी टूरिज्म का नाम सुना है ? 

Photo Credits: Unsplash

प्रेगनेंसी टूरिज्म में महिलाएं एक जगह से दूसरे जगह प्रेग्नेंट होने के लिए जाती हैं. भारत में भी एक ऐसा गांव है जहां विदेशी महिलाएं प्रेग्नेंट होने आती हैं.

Photo Credits: Bing AI

आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है कि लद्दाख के आर्यन वैली गांव में विदेशी महिलाएं प्रेग्नेंट होने आती हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है चलिए जानते हैं.

Photo Credits: Unsplash

कारगिल से 70 किमी दूर आर्य वैली गांव में ब्रोकपा जनजाति के लोग रहते हैं. इन्हें सिकंदर की सेना का वंशज कहा जाता है. 

Photo Credits: Unsplash

इस गांव में अभी भी शुद्ध आर्यन रहते हैं जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत होते हैं.

Photo Credits: Unsplash

इसलिए विदेशी महिलाएं यहां प्रेगनेंट होने आती हैं. वे चाहती हैं कि उनके बच्चे सैनिकों की तरह मजबूत शरीर, लंबी कद काठी और खूबसूरत दिखने वाला हो.

Photo Credits: Bing AI

कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी टूरिज्म अब इस गांव के लोगों के लिए बिजनेस जैसा हो गया है. 

Photo Credits: Unsplash

विदेशी महिलाएं ब्रोकपा जनजाति के मर्दों को पैसे देती हैं और इसके बदले उनके साथ समय बिताती हैं.

Photo Credits: Bing AI

प्रेग्नेंट होने के बाद फिर वो अपने देश वापस चली जाती हैं.

Photo Credits: Bing AI