एशिया कप में भारत से  कितनी बार हारा पाक?

(Photos Credit:  Getty)

एशिया कप का आगाज हो चुका है. 9 सितंबर को एशिया कप शुरू हो गया है. इस बार एशिया कप यूएई में हो रहा है.

एशिया कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान का माना जाता है. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा.

एशिया कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हमेशा खास रही है. फैंस इसे हाई वोल्टेज मुकाबला मानते हैं.

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को कितनी बार हराया है? आइए इस बारे में जानते हैं.

अब तक एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 19 मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने पाकिस्तान को 10 बार हराया है. 

भारत का एशिया कप में पाकिस्तान पर बढ़त साफ दिखती है. 10 जीत के साथ भारत का पलड़ा भारी रहा है.

एशिया कप में पाकिस्तान ने भी भारत को 6 बार हराया है. इसके अलावा 3 मुकाबले बिना नतीजे के खत्म हुए हैं.

वनडे फॉर्मेट में हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 15 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 8 मैच जीते जबकि पाकिस्तान ने 5 मैच अपने नाम किए हैं.

टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों की भिड़ंत 3 बार हुई है. भारत ने 2 मैच जीते और पाकिस्तान ने 1 जीत दर्ज की है.

कुल मिलाकर भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 10 बार हराया है. यही कारण है कि भारत का इस टूर्नामेंट में दबदबा हमेशा बना रहा है.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.