घर में बांस के पौधे को कैसे उगाएं?

(Photos Credit: Getty)

बांस का पौधा घर में उगाना बहुत आसान और लाभदायक होता है. खासकर जब आप सजावटी या शुभ ऊर्जा के लिए इसे लगाना चाहते हैं.

घर में बांस का पौधे कैसे लगाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

सबसे पहले पौधे का चयन करें. लकी बांस (Lucky Bamboo) पानी या मिट्टी दोनों में उगता है. वास्तु और फेंगशुई में शुभ माना जाता है.

बांस के पौधे को बड़े गमले या बगीचे में लगाया जाता है. इसके लिए अधिक जगह और धूप की जरूरत होती है.

लकी बांस को लगाने के लिए कांच का बर्तन या सिरेमिक पॉट की जरूरत होती है. साथ में कंकड़/पत्थर, साफ़ पानी और लकी बांस की डंडियां मिलती हैं.

लकी बांस के पौधे को लगाने के लिए बर्तन में पत्थर या कंकड़ डालें. इससे डंडी खड़ी रहती है. साथ में बांस की डंडियाँ लगाएं, जड़ें नीचे रहें.

लकी बांस की डंडियां लगाने के बाद इसमें पानी डालें. जड़ें पूरी तरह पानी में डूबी होनी चाहिए. ये काफी जरूरी प्रोसेस है.

लकी बांस को तेज़ धूप से बचाएं. पानी में फंगस न लगे, इसलिए समय पर बदलें. पीली पड़ने वाली पत्तियां हटा दें. ज्यादा उगने पर छांटते रहें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.