(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है. मान्यता है इस पौधे में साक्षात देवी लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है हर घर के आंगन और बालकनी में यह पौधा लगा मिल जाएगा.
तुलसी का पौधा लगाते समय कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा गुरुवार और शुक्रवार के दिन लगाना शुभ होता है.
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को अतिप्रिय है, ऐसे में इस दिन तुलसी पौधा का रोपण करना बहुत अच्छा होता है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, इसलिए यह दिन भी तुलसी लगाने के लिए अच्छा होता है.
तुलसी का पौधा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. यह शुभ माना जाती है. आप पूर्व दिशा में भी तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है.
तुलसी पौधे के सामने हर दिन दीया जलाने से सुख समृद्धि आती है. मान्यता है इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
तुलसी के पौधे को चौकोर या षटकोण आकार के गमले में लगाना शुभ माना जाता है. यह आप पर लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने में मदद करता है.
रविवार और एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता तोड़ना, छूना अशुभ माना जाता है. तुलसी की पत्ती तोड़ने से पहले उसे प्रणाम जरूर करिए.
तुलसी के पौधे को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. तुलसी के पौधे के साथ अन्य बड़े और कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए. यह घर के वातावरण में नकारात्मकता बढ़ा सकता है.
सोमवार, रविवार और बुधवार को तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.