सबसे अधिक छक्के और बड़ी पारी खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी

(Photo Credit: social media)

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने नवंबर 2023 में बेंगलुरु में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 209 रन बनाए थे.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की दूसरी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने साल 2009 में 141 गेंदों में 175 रन बनाए थे.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की तीसरी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में साल 2016 में 171 रन बनाए थे.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की चौथी बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. साल 2019 में धवन ने 115 गेंदों में 143 रन बनाए थे.

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की पांचवीं बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने साल 2013 में 121 गेंदों में 139 रन बनाए थे.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 88 छक्के लगाए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ वनडे में 45 छक्के लगाए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 35 छक्के लगाए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में चौथे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 छक्के लगाए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में पांचवें स्थान पर एरोन फिंच हैं. फिंच ने भारत के खिलाफ वनडे मुकाबलों में 32 छक्के लगाए हैं.