क्रेडिट कार्ड के हैं कई फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल 

अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. 

कई लोग इसे फिजूलखर्ची मानते हैं, लेकिन सही से इस्तेमाल हो तो इससे पैसे बचाए जा सकते हैं. 

क्रेडिट कार्ड एक तरह का छोटा लोन जैसा होता है. कई बार लोग जब बजट से बाहर खर्चा कर देते हैं तो उसका नुकसान भी उन्हें झेलना पड़ता है. 

लेकिन सोच समझकर खर्च किया जाए तो ये फायदे का सौदा होता है. 

क्रेडिट कार्ड में आपको ग्रेस पीरियड मिलता है. यानि अगर आप इस टाइम पीरियड के दौरान खर्च किए पैसे लौटा देते हैं तो आपको कोई ब्‍याज नहीं देना होगा.  

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही करने पर स्कोर अच्छा होता है. इससे फिर लोन लेने में आसानी होती है.

अगर कहीं एकदम से जरूरत पड़े तो पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाते हैं. 

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको रिवार्ड पॉइंट्स, वाउचर्स, डिस्‍काउंट और कैशबैक जैसे फायदे मिलते हैं. 

आप इसका उपयोग इंटरनेट शॉपिंग, रेस्टोरेंट खरीदारी, ट्रेवल प्लान, होटल बुकिंग, ई-वाउचर्स, ई-कॉमर्स और दूसरे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कर सकते हैं.

इतना ही नहीं बल्कि टर्म इंश्‍योरेंस या एक्सीडेंटल डेथ कवर भी मिलता है. 

क्रेडिट कार्ड से आप सामान EMI पर खरीद सकते हैं.