क्या आपके मोगरे में भी पत्ते ही पत्ते नजर आते हैं और फूल नहीं दिखते हैं?
अगर आप चाहते हैं कि आपके जैस्मिन के पौधे में ढेर सारे सुंदर फूल आएं, तो आपको बस एक आसान तरीका अपनाना है
जैस्मिन के पौधे में ढेर सारा फूल पाने के लिए उसमें सूखी हुई चायपत्ती का यूज करें.
आपके घर में दूध वाली चाय बनाने के बाद जो चाय पत्ती निकलती है, उसको आप पानी से अच्छे से धोकर धूप में सुखा लीजिए.
अब उसमें से पौधे की लंबाई के अनुसार 1-2 चम्मच मोगरा में डाल दें.
आपके पौधे में बहुत सारे फूल आने लगेंगे. हर पंद्रह दिनों पर आप इसको पौधों में डाल सकते हैं.
आपको मोगरे में इतने फूल आएंगे कि घर खुशबू से महक उठेगा.
चायपत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं.