Images Credit: Meta AI
मानसून में बारिश से तापमान गिर जाता है. मौसम सुहावना हो जाता है. खुशनुमा माहौल रहता है.
ऐसे में हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां मानसून में घूमना शानदार अनुभव होगा.
उत्तराखंड का रानीखेत एक सुंदर जगह है, जो मानसून के दौरान पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है. यहां शांति और सुकून मिलता है.
मध्य प्रदेश का ओरछा भी मानसून के मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन है. बेतवा नदी के किनारे बसे इस शहर में कई किले और मंदिर हैं.
केरल का आलाप्पुड़ा भी एक शांत और सुंदर जगह है. यहां के हरे-भरे मैदान और घुमावदार नदियों की सुंदरता बरसात में बढ़ जाती है.
चेरापूंजी मानसून के मौसम में चमक उठता है. यहां सालभर बारिश होती है. ठंडी हवा और बारिश के बीच सुंदर नजारे देखना शानदार अनुभव है.
केरल का मुन्नार भी मानसून के दौरान घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. बरसात में यहां प्राकृतिक सुंदरता बढ़ जाती है.
कर्नाटक का कुर्ग कॉफी बागानों, रोलिंग हिल्स और वॉटरफॉल के लिए फेसम है. मानसून में इसकी प्राकृतिक सुंदरता बढ़ जाती है.
उदयपुर झीलों का शहर है. मानसून के दौरान यह और भी बेहतरीन हो जाता है. झीलें भर जाती हैं और अरावली की पहाड़ियां हरे रंग की हो जाती हैं.