(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
केरल को देवताओं का घर कहा जाता है. केरल अपने कल्चर और खूबसूरत जगहों के लिए जाना जाता है.
बड़ी संख्या में सैलानी केरल घूमने जाते हैं. केरल में घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. एक बार जो केरल जाता है, वो बार-बार यहां आता है.
केरल जाएं तो कुछ जगहों पर जरूर जाना चाहिए. आइए इन जगहों के बारे में हम आपको बता देते हैं.
1. मुन्नार केरल की सबसे सुंदर जगह है. मुन्नार अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा भी यहां देखने को काफी कुछ है.
2. थेक्कड़ी भी केरल की एक सुंदर जगह है. यहां आप पेरियार नेशनल पार्क जरूर जाएं. कुदरत प्रेमियों को ये जगह जरूर पसंद आएगी.
3. केरल में बैकवॉटर्स के लिए अलेप्पी काफी फेमस है. बोट में बैठकर केरल को देखने का अनुभव ही अलग है. इसके अलावा बोट पर ही रात गुजार सकते हैं.
4. केरल में अगर बीच देखने का मन हो तो वरकला चले जाइए. वरकला केरल की शानदार जगहों में से एक है. यहां से जाने का मन नहीं करेगा.
5. केरल को अच्छे से घूमने का मन हो तो पलक्कड़ को भी अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं. यहां पर कई ऐतिहासिक जगहें हैं.
6. वेगामन केरल का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है. पहाड़ों और हरियाली के सुंदर नजारों के लिए फेमस आपको हैरान कर देगा.
7. केरल घूमने के दौरान कुमारकोम भी जा सकते हैं. वेम्बानद लेक के किनारे बसे कुमारकोम में बोटिंग करने का अलग ही मजा है.