(Photos Credit: Getty/PTI)
मानसून घूमने के लिए सबसे शानदार माना जाता है. मानसून में राजस्थान के नजारे बदल से जाते हैं.
मानसून में राजस्थान की कुछ चुनिंदा जगहों पर जरूर जाना चाहिए. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.
मानसून में उदयपुर बेस्ट है. झीलों का जलस्तर बढ़ जाता है और चारों ओर हरियाली छा जाती है. फतेह सागर, पिछोला झील और सिटी पैलेस घूमने का मज़ा दोगुना हो जाता है.
मानसून में बादलों की ओट से निकलता सूरज और हरे-भरे जंगल इस जगह को बेहद रोमांटिक बना देते हैं. नक्की लेक, गुरु शिखर और दिलवाड़ा मंदिर ज़रूर घूमें.
बूंदी में मानसून के समय झीलें और झरने भर जाते हैं. यहां के किले और बावड़ियां हरे पेड़ों के बीच से और भी खूबसूरत लगती हैं.
बारिश में रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगल खिल उठते हैं. टाइगर सफारी का मज़ा मानसून में थोड़ा कम होता है लेकिन हरियाली और प्रकृति का नज़ारा शानदार होता है.
चित्तौड़गढ़ का किला मानसून में और भव्य लगता है. बारिश के बाद इसका हर पत्थर जैसे चमक उठता है.
अलवर अरावली की गोद में बसा शहर एक शानदार शहर है. मानसून में सरिस्का टाइगर रिजर्व और सिलिसेढ़ झील बेहद खूबसूरत हो जाते हैं.
राजस्थान को अक्सर गर्म और रेगिस्तानी राज्य समझा जाता है लेकिन मानसून में यही राज्य हरियाली, झीलों और बादलों से ढंक जाता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.