(Photos Credit: Getty)
सितंबर का महीना घूमने के लिए एकदम परफेक्ट माना जाता है. बारिश का मौसम ढल रहा होता है और चारों ओर हरियाली छा जाती है.
सितंबर में किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. शिमला हल्की ठंड और साफ मौसम के कारण सितंबर में शिमला जाना शानदार अनुभव होगा. हरी-भरी घाटियां और ठंडी हवाएं आपका मन मोह लेंगी.
2. उदयपुर झीलों का शहर उदयपुर मानसून के बाद और खूबसूरत लगता है. झीलें भर जाती हैं और महलों की रौनक बढ़ जाती है.
3. वाराणसी यूपी का वाराणसी भी सितंबर में सुहाना हो जाता है. गंगा घाटों का नज़ारा अद्भुत होता है. धार्मिक यात्रा के साथ-साथ यहां की संस्कृति का आनंद ले सकते हैं.
4. लद्दाख सितंबर में लद्दाख की वादियां साफ आसमान और ठंडी हवाओं से भरपूर होती हैं. बाइक राइड और एडवेंचर के लिए यह बेस्ट समय है.
5. कूर्ग भारत का स्कॉटलैंड कहलाने वाला कूर्ग कॉफी बागानों और झरनों से भर जाता है. सितंबर का महीना यहां आने के लिए एकदम बेस्ट है.
6. ऋषिकेश दिल्ली के आसपास सितंबर में कहीं जाना हो तो ऋषिकेश से अच्छा क्या ही हो सकता है. यहां रिवर राफ्टिंग और योग का अनुभव बेहतरीन मिलता है.
7. कच्छ का रण मानसून के बाद रण का सफर अनोखा अनुभव देता है. सफेद रेगिस्तान की खूबसूरती दिल जीत लेती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.