घर में कौन-से पौधे लगाने चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

हरियाली हर जगह को सुंदर बना देती है. यही वजह है कि शहर में रहने वाले लोग पहाड़ों में घूमने जाते हैं.

हरियाली के लिए लोग घर पर पौधे भी लगाते हैं. घर में प्लांट लगाने से घर सुंदर लगने लगता है.

पौधे घर को सुंदर तो बनाते ही हैं. इसके अलावा घर पौधे होने से जिंदगी में कई सारे बदलाव भी होते हैं.

हर कोई घर में बेहतरीन प्लांट लगाना चाहता है. ये पौधे काम भी बड़े आते हैं.

घर में कौन-से प्लांट लगाने चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. हर किसी के घर में तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए. हिन्दू धर्म में तुलसी को काफी पवित्र माना जाता है.

2. घर में मनी प्लांट भी होना चाहिए. मनी प्लांट के वास्तु फायदे तो हैं ही. इस प्लांट से घर भी सुंदर लगता है.

3. शमी का पौधा भी घर के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इस प्लांट के होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है.

4. घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कुछ फूल भी होने चाहिए. इसके लिए आप गेंदा और गुलाब लगा सकते हैं.

5. हरसिंगार के फूल भी बेहद सुंदर लगते हैं. कहा जाता है कि हरसिंगार के फूल मां लक्ष्मी को काफी पसंद हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.