(Photos Credit: Getty)
AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें, यह आदर्श तापमान है जो कूलिंग और बचत दोनों देता है.
हर 1 डिग्री तापमान बढ़ाने से 6% तक बिजली की बचत हो सकती है.
इन्वर्टर AC चुनें, जो जरूरत के हिसाब से कंप्रेसर चलाता है और 30-50% बिजली बचाता है.
रात में AC को “स्लीप मोड” पर रखें, यह तापमान धीरे-धीरे बढ़ाता है और बिजली बचाता है.
AC का फिल्टर हर महीने साफ करें, गंदे फिल्टर से बिजली की खपत 10-15% बढ़ती है.
सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें, यह हवा को फैलाता है और AC का लोड कम करता है.
कमरे के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें, ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए.
दिन में भारी परदे लगाएं, इससे बाहर की गर्मी कमरे में नहीं आएगी.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.