Photo Credits: Unsplash
भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है. लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं.
Photo Credits: PTI
बाहर निकलो तो लू और घर के अंदर रहो तो उमस ने जीना मुहाल कर दिया है.
Photo Credits: PTI
बिना AC और कूलर के घर में रहना संभव नहीं है. हालांकि महंगा होने की वजह से सबके पास AC होता भी नहीं है. लोग कूलर का सहारा लेता है.
लेकिन लोगों को कूलर की हवा में उमस बढ़ने से बहुत परेशानी होती है. कुछ देर के बाद ही चिपचिपाहट महसूस होने लगती है.
आखिर कूलर की इस उमस और चिपचिहट से छुटकारा कैसे पाया जाए आइए जानते हैं.
अगर संभव हो तो कूलर को हमेशा कमरे से बाहर रखें. यानी दरवाजे के पास या खिड़की के पास. इससे उमस कम हो जाएगी.
अगर कूलर को बाहर नहीं रख सकते तो कमरे में एग्जॉस्ट फैन लगाएं. ताकि अंदर बनने वाली उमस को बाहर किया जा सके.
अगर एग्जॉस्ट फैन भी नहीं है और कूलर को कमरे में ही रखना है तो पानी वाला पंप बंद करके कूलर चलाएं.
उमस दूर करने के लिए पंखा और कूलर को एक साथ चला कर देखें. इससे आपको चिपचिपा जैसा अहसास भी नहीं होगा.