By- Mrityunjay

ऐसे साफ करें Laptop और Mobile, हो जाएंगे एकदम नए

आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले गैजेट लैपटॉप और  मोबाइल है. जो बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं. 

आप कुछ खास टिप्स से घर बैठे अपने फोन और लैपटॉप को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं. 

लैपटॉप

लैपटॉप की स्क्रीन साफ करने से पहले उसे बंद कर दें. फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें. 

लैपटॉप के स्क्रीन को साफ करने के लिए एक स्पंज लें और उसे हल्का गीला कर लें और इससे साफ करें. 

लैपटॉप का कीबोर्ड साफ करने के लिए isopropyl alcohol का इस्तेमाल करें. इसे लैपटॉप या कीबोर्ड क्लीनर भी कहा जाता है. 

अल्कोहल से गैजेट्स को साफ करने में आसानी होती है. लैपटॉप साफ करते समय सिर्फ दो या तीन बूंद ही करें. 

मोबाइल

फोन को साफ करने से पहले उसे ऑफ कर दें. फिर उसे 70 फीसद से अधिक इथेनॉल युक्त लिक्विड का इस्तेमाल मोबाइल फोन को साफ करने के लिए कर सकते हैं. 

मार्केट में मिलने वाले वेट वाइप या टिशू पेपर का इस्तेमाल मोबाइल फोन साफ करने के लिए कर सकते हैं. 

फोन का स्क्रीन साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर के कपड़े का इस्तेमाल करें. ये काफी मुलायम होता है और उसे स्क्रीन पर किसी तरह का स्क्रैच नहीं आता है. 

थोड़ा-सा टूथपेस्ट अपने फोन के डिस्प्ले पर लगाएं और फिर इसे कुछ देर तक धीरे-धीरे फोन के डिस्प्ले पर रगड़ते रहें. अब इसे किसी कपड़े से साफ कर दें. फोन की स्क्रीन चमक जाएगी.