(Photo Credit: PTI and Meta AI)
बहन और भाई के प्रेम का पर्व भाई दूज 23 अक्टूबर 2025 को है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं.
भाई दूज पर इस बार तिलक करने का चार शुभ मुहूर्त है. पहला मुहूर्त 23 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजकर 13 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज पर तिलक करने का दूसरा मुहूर्त 23 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है.
भाई दूज पर तिलक करने का तीसरा मुहूर्त 23 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजकर 58 मिनट से दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज पर तिलक करने का चौथा मुहूर्त 23 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 09 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज के दिन भाई सुबह चंद्रमा का दर्शन करें. इसके बाद यमुना के जल से या अन्य जल से स्नान करें. इसके बाद बहन के घर जाएं और वहां बहन के हाथों से बना हुआ भोजन ग्रहण करें.
भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को चौकी पर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बिठाएं. फिर भाई के माथे पर तिलक करके आरती करें.
भाई को माथे पर तिलक करने के बाद भाई के हाथ में कलावा या रक्षा सूत्र बांधें. तिलक करते समय बहन यदि भाई के माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाए तो भाई के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
भाई दूज के दिन भाई अपनी यथाशक्ति के अनुसार अपनी बहन को उपहार दें और उनकी रक्षा करने का वचन लें.