ये है दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल

(Photos Credit: Getty)

दिल्ली देश की राजधानी है. सुई से लेकर गाड़ी तक दिल्ली में हर चीज मिल जाती है. दिल्ली शॉपिंग के लिए भी जानी जाती है. 

दिल्ली में लाजपत मार्केट और सरोजिनी मार्केट से लेकर कई सारे किफायती शॉपिंग वाली जगहें हैं. यहां पर लोग बड़ी संख्या में शॉपिंग के लिए जाते हैं.

दिल्ली में सिर्फ यहीं ही नहीं लोग मॉल में भी शॉपिंग के लिए जाते हैं. दिल्ली के हर इलाके में कई सारे मॉल मिल जाएंगे.

पूरे दिल्ली में सैकड़़ों मॉल मिल जाएंगे लेकिन सबसे बड़ा मॉल कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल है. ये मॉल 13 लाख वर्ग फुट में फैला है. यहां हैंगआउट, PVR और खाने-पीने का आउटलेट हैं. 

2. DLF प्रोमेनेड मॉल यह दिल्ली के बड़े मॉल में से एक है. साथ ही यह महंगे मॉलों में से एक है. 4.6 लाख वर्ग फुट में फैला यह मॉल कई फेमस ब्रांडों का हब है. 

3. टैगोर गार्डन में पैसिफिक मॉल दिल्ली का चौथा सबसे बड़ा मॉल है. ये मॉल 4.5 लाख वर्ग फुट में फैला है. यहां एप्पल, एडिडास, अमेरिकन ईगल और ब्लैकबेरी जैसे बड़े-बड़े ब्रांड हैं. 

4. वसंत कुंज का एंबिएंस मॉल शॉपिंग के लिए जन्नत माना जाता है. 8.7 लाख वर्ग फुट में फैले मॉल में लगभग सौ ब्रांड हैं.

5. एवेन्यू मॉल फैशन हब का जाना-माना नाम है. यह मॉल 4 लाख वर्ग फुट में फैला है. यहां मूवी थिएटर, फूड कोर्ट, किड जोन और खाने-पीने वालों के लिए स्वर्ग है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.