किस मंदिर में मिलती है बिरयानी?

(Photos Credit: Getty/AI)

भारत में मंदिरों में फल, मिठाई या खिचड़ी को प्रसाद में देने की परंपरा है. एक मंदिर ऐसा भी है जहां प्रसाद में बिरयानी मिलती है.

भारत का कौन-सा मंदिर है, जहां प्रसाद में बिरयानी मिलती है. आइए इस बारे में जानते हैं.

भारत में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां भगवान को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद और भक्तों में बांटी जाने वाली भोग बिरयानी होती है.

ये अनोखा मंदिर मुंबई में है. मुंबई के भांडुप इलाके में मुन्ना बाबा का मंदिर है. यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद में बिरयानी दी जाती है.

यहां हर गुरुवार को श्रद्धालुओं को बिरयानी प्रसाद के रूप में दी जाती है. यह बिरयानी भक्तों द्वारा बाबा को चढ़ाई जाती है और फिर सभी में बांटी जाती है.

इस मंदिर में सिर्फ वेज ही नहीं बल्कि नॉन-वेज बिरयानी भी प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है. भारत के मंदिरों में ऐसा बेहद कम होता है.

इस मंदिर के पीछे एक लोककथा है कि बाबा को बिरयानी बहुत प्रिय थी. भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर वे बाबा को बिरयानी चढ़ाते हैं.

हर गुरुवार को यहां सैकड़ों लोग आते हैं. बाबा को बिरयानी चढ़ाते हैं और फिर उसी बिरयानी का प्रसाद पाकर धन्य होते हैं.

यह मंदिर दर्शाता है कि आस्था के रूप बदल सकते हैं लेकिन भक्तों की श्रद्धा ही सबसे बड़ी शक्ति है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.