(Photo Credit: PTI)
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसको लेकर मंथन जारी है. आइए जानते हैं अध्यक्ष की रेस में कौन-कौन चेहरे शामिल हैं.
जेपी नड्डा जनवरी 2020 से ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पार्टी संविधान के मुताबिक नड्डा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो गया, लेकिन लोकसभा चुनाव समेत कई अन्य चुनावों के मद्देनजर उनका कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है. वह 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. शिवराज 13 साल की उम्र में RSS से जुड़ गए थे.
सुनील बंसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं. सुनील बंसल की संघ से नजदीकी के साथ-साथ संगठन में भी अच्छी पकड़ है.
धर्मेंद्र प्रधान वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री हैं. इनका नाम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर काफी पहले से लिया जा रहा है. इसकी वजह है उनका आरएसएस वाला बैकग्राउंड और उनकी जबरदस्त संगठन क्षमता है.
प्रह्लाद जोशी अभी केंद्रीय मंत्री हैं. बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में इनके नाम की भी चर्चा है. प्रह्लाद जोशी आरएसएस से होते हुए भाजपा सरकार में मंत्री बने हैं.
बीएल संतोष के नाम की भी चर्चा बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हो रही है. बीएल संतोष कर्नाटक से आते हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक हैं.
बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सीटी रवि की भी चर्चा हो रही है. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि कर्नाटक में बीजेपी के एक बड़े नेता हैं.
भूपेंद्र यादव अभी केंद्रीय मंत्री हैं. संघ का बैकग्राउंड और बेहतरीन संगठन क्षमता की वजह से बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर इनका नाम भी चर्चा में है.
जम्मू और कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, स्मृति ईरानी, झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास, वानति श्रीनिवासन जैसे नामों की भी चर्चा बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर की जा रही है.