(Photos Credit: AP/Getty)
हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत खास है. फिर यह किसी बड़े आयोजन में हो जाए तो मजा दोगुना हो जाता है.
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सात गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है. इनमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रेट ली का है.
उन्होंने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
दूसरा नाम आयरलैंड के कर्टिस कैंफर का है. उन्होंने 2021 में नेदरलैंड्स के खिलाफ ऐसा किया था.
तीसरा नाम श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा का है. उन्होंने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक चटकाई थी.
चौथा नाम साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा का है जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
पांचवां नाम यूएई के कार्तिक मेयप्पन का है. उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
लिस्ट में छठे गेंदबाज आयरलैंड के जॉश लिटिल हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में हैट्रिक ली थी.
लिस्ट में सातवें और सबसे नए गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं. उन्होंने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली.