घर पर कैसा कछुआ रखना चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

घर में कछुआ रखना शुभ माना जाता है. यह न केवल पॉजिटिव एनर्जी लाता है, बल्कि लंबे जीवन और धन का प्रतीक भी जाना जाता है. 

लेकिन कछुआ रखने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा कछुआ आपके घर के लिए शुभ रहेगा.

वास्तु के अनुसार घर में मेटल का कछुआ रखना काफी शुभ माना जाता है यह घर की पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है.

कछुए को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. यह दिशा धन और समृद्धि को आकर्षित करती है.

क्रिस्टल का कछुआ घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ मानसिक शांति और रिलैक्सेशन भी देता है.

लकड़ी का कछुआ घर के पश्चिमी भाग में रखें. यह परिवार में प्यार और एकता बढ़ाने में मदद करता है.

नया व्यापार शुरू करते समय दुकान या ऑफिस में चांदी का कछुआ रखने से सफलता मिलती है.

बच्चों के एजुकेशन के लिए कछुए को स्टडी टेबल पर रखे. यह बच्चों की पढ़ाई में सुधार लाने के साथ उनकी फोकस को बढ़ता है.

इसके साथ ही कछुए को बच्चों के कमरे में उत्तर- पश्चिम दिशा में रखने से उनका दिमाग भी तेज होता है.