(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
करी पत्ता की ग्रोथ बढ़ाने के लिए छाछ, चावल का पानी और फिटकरी एक सस्ता और प्राकृतिक तरीका है.
एक लीटर पानी में भीगे हुए चावल का पानी, एक कप छाछ, आधा चम्मच फिटकरी पाउडर को डालकर मिला लें.
इसे अच्छी तरह से मिलाकर करी पत्ते की जड़ में डालें. आप ये पानी करी पत्ते की पत्तियों पर भी डालें.
ये पानी मिट्टी को ज़्यादा उपजाऊ बनाता है. चावल का पानी स्टार्च और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जिससे जड़ों का विकास होता है.
वहीं फिटकरी मिट्टी के पीएच को बैलेंस करती है और फंगल इंफेक्शन से बचाव करती है.
आपको बस महीने में एक बार ये पानी डालना है फिर कमाल आपको कुछ ही दिख जाएगा.
क्योंकि करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ के लिए देखभाल के साथ अच्छे फर्टिलाइजर की भी बहुत जरूरत होती है.
और ये फर्टिलाइजर गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट है.