नवरात्रि के नौ दिनों में खरीदें अलग-अलग चीजें, मिलेगा अच्छा लाभ

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के पहले दिन जमीन, मकान, वाहन, खेती और उससे जुड़े उपकरण खरीदना शुभ माना जाता है. 

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के दूसरे दिन अनाज, कपड़ा, चांदी, शकर, चावल, सौंदर्य सामग्री, वाहन खरीदना लाभदायक होता है. 

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के तीसरे दिन  कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, तेल, सौंदर्य सामग्री खरीद सकते हैं. इस दिन सोने में निवेश करना लाभदायक होता है. 

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के चौथे दिन चांदी, चावल, कपड़ा, अनाज, खाद्य सामग्रियों में निवेश करने से नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के पांचवे दिन सोना, अनाज, कपड़ा, औषधियां, शेयर्स, जमीन में निवेश करना लाभदायक होता है. 

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के छठे दिन शिक्षा, सोना, औषधियां, केमिकल, खेती की जमीन, खेती के उपकरण की खरीदारी करना लाभदायक होता है. 

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के सातवें दिन लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाइयां, केमिकल, कपड़ा, रत्न, कंप्यूटर, कैमरे, टेलीविजन खरीदने से लाभ हो सकता है.

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के आठवे दिन जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट, रत्न, कागज, वस्त्र खरीदना लाभदायक हो सकता है.

(Photo Credit: unsplash)

नवरात्रि के नौवें दिन आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी, चावल, सौंदर्य सामग्री खरीदने से लाभ हो सकता है. 

(Photo Credit: unsplash)