परमाणु बम को कैसे करें डिफ्यूज़?

(Photos Credit: Getty)

परमाणु बम किसी भी युद्ध में इस्तमाल होने वाला सबसे घातक हथियार होता है.

अगर इसका इस्तेमाल कर लिया जाए तो काफी भारी नुकसान पहुंचता है.

विशेषज्ञों के अनुसार इस बम को युद्ध में डिफ्यूज़ नहीं किया जा सकता.

परमाणु बम में यूरेनियम या प्लूटोनियम जैसे रेडियोधर्मी तत्वों का इस्तेमाल होता है.

इनके प्रतिक्रिया करने के बाद तेजी से ऊर्जा उत्पन्न करते है. जिससे काफी नुकसान पहुंचता है.

परमाणु बम से बचने के लिए जमीन के अंदर 4-5 मीटर मोटी कंक्रीट की दीवारों वाला बंकर सबसे सुरक्षित होता है.

बंकर के ऊपर लेड लाइनिंग लगाने से ब्लास्ट और रेडिएशन का असर कम किया जा सकता है.

जमीन के अंदर बने बंकर में छिपना परमाणु बम से बचने के अस्थाई उपाय है.