(Photos Credit: Getty)
अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन कोई सस्ती जगह जाना चाहते हैं?
तो आप इन जगहों का चयन कर सकते हैं. यह आपके बजट में हो सकता है
नैनीताल नैनीताल सर्दियों में बेहद खूबसूरत और सस्ता हिल स्टेशन साबित हो सकता है. यहां की नैनी झील और आसपास की पहाड़ियां ठंड में घूमने का अलग ही मजा देती हैं
मसूरी मसूरी में ठंडी हवाएं और शांत पहाड़ आपका मन जीत लेंगी. यहां होटल और खाने-पीने की चीजें भी काफी सस्ते दाम में मिल जाती हैं.
मैक्लोडगंज शांत, सुंदर और बजट फ्रेंडली जगह है, जहां सर्दी के मौसम में तिब्बती संस्कृति का अलग ही रंग देखने को मिलता है.
ऋषिकेश यहां एडवेंचर और धार्मिक शांति, दोनों का बेहतरीन मिश्रण है. यहां कई आश्रम है जिसमें रहने और खाने का खर्चा न के बराबर होता है.
पुरी पुरी का समुद्र तट सर्दियों में न ज्यादा गर्म होता है और न ज्यादा ठंडा, यहां का जगन्नाथ मंदिर और समुद्री खान-पान भी काफी किफायती है
वाराणसी सर्दियों में यहां का घाट सुबह धुंध में ढकी हुई बेहद खूबसूरत लगती हैं. गंगा आरती, काशी की गलियां और स्ट्रीट फूड सब कुछ बजट में घूमने लायक है.