ऐसा देश जहां महिलाएं करती हैं राज और पुरुष गुलामी
दुनिया में एक ऐसा देश, जहां महिलाएं ही राज करती हैं और सरकार चलाती हैं. इस देश का नाम अदर वर्ल्ड किंगडम है.
-------------------------------------
चेक रिपब्लिक में स्थित अदर वर्ल्ड किंगडम ने खुद को एक देश घोषित किया है.
-------------------------------------
इस देश की राजधानी ब्लैक सिटी है. इस देश का अपना झंडा, करेंसी और पासपोर्ट भी है.
-------------------------------------
हालांकि, अदर वर्ल्ड किंगडम को दुनिया के बाकी देशों ने किसी देश का दर्जा नहीं दिया है.
-------------------------------------
इस स्वघोषित देश में सिर्फ महिलाओं को ही नागरिकता दी जाती है. महिलाएं ही यहां सरकार चलाती हैं.
-------------------------------------
इस देश की महारानी का नाम पेट्रेसिया है, जो यहां राज करती है. यहां पुरुषों को गुलाम की तरह इस्तेमाल किया जाता है.
-------------------------------------
पुरुष ही तमाम तरह के कामकाज करते हैं और महिलाओं के सेवा भी करते हैं. बिना रानी की इजाजत के गुलाम कुछ भी नहीं कर सकते हैं.
-------------------------------------
यहां महिलाओं के पास एक पुरुष नौकर होना जरूरी है. महारानी ने महिलाओं के लिए ऐसे ही कई नियम बनाए हैं.
-------------------------------------
Related Stories
कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन?
Gold Rate Today 13 September 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Silver Rate Today 13 September 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव
घर पर कैसे करें गेंदे की खेती?