समुद्र का वो कुंभकर्ण जीव, जो 3 साल तक सोता है
समुद्री घोंघा वो जीव है जो लगातार तीन साल तक सो सकता है, लेकिन इसके पीछे एक साइंस है.
-------------------------------------
दरसल घोंघे को जीने के लिए नमी की जरूरत होती है.
-------------------------------------
यदि नमी नहीं है तो वह तीन साल तक सोता रहता है.
-------------------------------------
घोंघे को देखकर ये नहीं जाना जा सकता है कि वे सो रहे हैं या जाग रहे हैं, क्योंकि उनकी आंखें स्पष्ट नहीं दिखतीं.
-------------------------------------
घोंघों की तकरीबन 80 हजार प्रजातियां जीवित हैं.
-------------------------------------
इनमें से अधिकांश समुद्र में रहती हैं, कुछ जंगलों में भी मिलती हैं.
-------------------------------------
घोंघा एक साल में पांच प्रजनन चक्र से गुजरता है, इस अवधि में वह 430 अंडे दे सकता है.
-------------------------------------
Related Stories
कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन?
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को कितनी बार हराया?
2025 के टॉप 10 स्टार्टअप कौनसे हैं?
Silver Rate Today 12 September 2025 | भारत में आज का चांदी का भाव