14वें दलाई लामा का असली नाम क्या है?

(Photos Credit: Getty/PTI)

दलाई लामा 90वें साल के हो गए हैं. हिमाचल के मैक्लॉडगंज में दलाई लामा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 

दलाई लामा को हर कोई जानता है लेकिन उनके असली नाम को कम ही लोग जानते हैं. आइए दलाई लामा का असली नाम जानते हैं.

दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के ताकसेर गांव में हुआ था. दलाई लामा 14वें दलाई लामा हैं.

दलाई लामा को 2 साल में ही 13वें दलाई लामा का पुनर्जन्म माना गया. बौद्ध भिक्षुओं ने कई परंपराओं और संकेतों के आधार पर उनकी पहचान की थी.

14वें दलाई लामा को 5 साल की उम्र में दलाई लामा के रूप में मान्यता मिली. तब उनको जेत्सुन जम्फेल न्गवांग लोबसांग येशे तेनजिन ग्यात्सो का नाम मिला.

दलाई लामा को शॉर्ट में तेन्जिन ग्यात्सो के नाम से जाना जाता है. दलाई लामा कोई व्यक्तिगत नाम नहीं बल्कि उपाधि है.

दलाई लामा में दलाई मंगोल भाषा का शब्द है. इसका अर्थ सागर है. वहीं लामा का अर्थ गुरु होता है.

14वें दलाई लामा का असली नाम ल्हामो धोंडुप है. दलाई लामा पूरी दुनिया में शांति, करुणा और अहिंसा का संदेश देते हैं. 

एक साधारण किसान परिवार से आने वाले ल्हामो धोंडुप आज पूरे विश्व में बौद्ध दर्शन और मानवीय मूल्यों के प्रतीक हैं.

14वें दलाई लामा का असली नाम था ल्हामो धोंडुप है. उन्हें अब पूरी दुनिया तेन्ज़िन ग्यात्सो के नाम से जानती है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.