(Photos Credit: Getty)
नेपाल की राजधानी काठमांडू है. यह शहर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत प्रसिद्ध है. इस समय नेपाल में काफी तनाव का माहौल है.
नेपाल भारत का पड़ोसी देश है. नेपाल जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. सिर्फ आधार कार्ड से इस देश में जा सकते हैं.
नेपाल की राजधानी काठमांडू भारत की कैपिटल दिल्ली से कितनी दूर है? आइए इस बारे में जानते हैं.
हवाई मार्ग से दिल्ली से काठमांडू की दूरी लगभग 800 किलोमीटर है. यह दूरी फ्लाइट से उड़ान भरने पर तय होती है.
अगर आप हवाई जहाज से जाते हैं तो यह सफर सिर्फ डेढ़ घंटे से 2 घंटे में पूरा हो जाता है. दिल्ली और काठमांडू के बीच कई सीधी फ्लाइट्स चलती हैं.
सड़क मार्ग से दिल्ली से काठमांडू की दूरी लगभग 1100 से 1200 किलोमीटर है. ये रास्ता आपकी चुने हुए रूट पर निर्भर करता है.
बस या कार से सफर करने पर दिल्ली से काठमांठू की यह दूरी तय करने में करीब 20 से 24 घंटे लगते हैं. रास्ते में भारत-नेपाल सीमा से होकर गुजरना पड़ता है.
दिल्ली से काठमांडू तक कोई सीधी ट्रेन नहीं है लेकिन आप दिल्ली से बिहार-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर तक ट्रेन से जाना पड़ता है. इसके बाद कार या बस से काठमांडू पहुंच सकते हैं.
भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा होने के कारण यात्रा आसान होती है. भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट या वीज़ा की ज़रूरत नहीं होती है सिर्फ आईडी कार्ड काफी है.
नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.