कार के शीशे से फॉग हटाने के देसी जुगाड़

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

सर्दियों में कार के शीशों पर जमने वाली फॉग, जिससे सामने का साफ दिखाई देना मुश्किल हो जाता है और हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है.

ऐसे में लोग एसी या डी-फॉगर का सहारा लेते हैं, लेकिन हर बार यह तरीका तुरंत असर नहीं दिखाता.

अगर आप भी फॉग की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ आसान देसी जुगाड़ अपनाकर चंद मिनटों में कार के शीशों को साफ कर सकते हैं.

1. कार के शीशे पर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाएं और साफ कपड़े से हल्के हाथ से पोंछ दें. इससे शीशे पर एक पतली परत बन जाती है, जो फॉग जमने से रोकती है.

2.  सूखे साबुन या डिशवॉश लिक्विड की हल्की परत शीशे पर लगाकर कपड़े से पोंछें. यह भी फॉग को कुछ समय तक जमने नहीं देता.

3. एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं. इसे शीशे पर छिड़ककर साफ कपड़े से पोंछ लें.

4. कच्चे आलू को आधा काटकर शीशे पर हल्का रगड़ दें. आलू में मौजूद स्टार्च शीशे पर फॉग जमने से रोकता है.

5. ड्राइव करते समय कार में माइक्रोफाइबर कपड़ा जरूर रखें. जरूरत पड़ने पर शीशे को तुरंत साफ किया जा सकता है.

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों में डिफॉगर मोड भी होता है. इस प्रोसेस से आसानी से फॉग हटाया जा सकता है.