26 जनवरी और 15 अगस्त में क्या है फर्क

कई ऐसे लोग हैं जिन्हें गणतंत्रता और स्वतंत्रता दिवस में अंतर क्या है.

तो चलिए आज आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर देते हैं कि आखिर 26 जनवरी और 15 अगस्त में अंतर क्या है.

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था. वहीं 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान अस्तित्व में आया था.

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड होती है, जिसमें भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और तकनीकी प्रगति का प्रदर्शन होता है.

स्वतंत्रता दिवस पर झंडे को नीचे से रस्सी खींचकर पहले ऊपर लाया जाता है फिर उसे खोलकर फहराया जाता है. इसे ध्वजारोहण किया जाता है. 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है और उसे खोलकर फहराया जाता है.

15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार भारत का तिरंगा झंडा लाल किले की प्राचीर पर ब्रिटिश झंडे को नीचे उतार कर ऊपर चढ़ाया गया था.

26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के पास कर्तव्य पथ पर झंडा कार्यक्रम होता है जहां पर परेड की शुरुआत से पहले झंडे को फहराया जाता है.