गर्मियों में इन जगहों पर घूमने का भूलकर भी न बनाएं प्लान

वीकेंड हो या गर्मियों की छुट्टियां, ऐसे किसी भी मौके पर अक्सर परिवार में घूमने की प्लानिंग बनने लगती है.

आमतौर पर इस मौके पर उन जगहों के बारे में लोग विचार करते हैं, जहां कम समय में और आसानी से पहुंचा जा सकता हो.

लेकिन आसानी से पहुंचने के चक्कर में आप कहीं उन जगहों का चुनाव न कर लें, जिनकी वजह से बाद में आपको पछताना पड़े.

आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में, जहां गर्मी के मौसम में जाना किसी सजा से कम नहीं है. यहां जाने का प्लान बना लिया, तो बहुत परेशान होना पड़ सकता है.

गर्मियों में आगरा घूमना किसी सजा से कम नहीं हैं. यहां का तापमान गर्मियों में कई बार 45 डिग्री या इससे ज्यादा भी पहुंच जाता है. ऐसे में गर्म हवाओं से आप बीमार पड़ सकते हैं.

गर्मियों के मौसम में गोवा जाना भी आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है. गोवा में समुद्र होने के कारण वहां की गर्मी चिपचिपाहट वाली और उमस भरी होती है.

गर्मियों में राजस्थान के जैसलमेर का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है. इतनी भीषण गर्मी में जैसलमेर की यात्रा करना अच्छा आइडिया नहीं है.

गर्मियों में चेन्नई का पारा बहुत बढ़ जाता है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में चेन्नई में घूमना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप गर्मियों में चेन्नई घूमने का प्लान ना ही बनाएं.

जून के महीने में तमिलनाडु घूमने जाने से बचना चाहिए. क्योंकि इस समय यहां का तापमान बहुत अधिक रहता है और आप गर्मी से परेशान हो सकते हैं.

गर्मियों में अमृतसर घूमना आपके लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकता है. यहां गर्मी बहुत होती है. ऐसे में न यहां घूमने का आप मजा ले पाएंगे और न ही यहां के खानपान का लुत्फ उठा पाएंगे.