क्या हर कुत्ते के काटने से रेबीज हो जाता है?

(Photos Credit: Unsplash)

हर कुत्ते के काटने से रेबीज होना जरूरी नहीं है.

रेबीज सिर्फ़ उसी कुत्ते के काटने से फैलता है, जिसमें रेबीज वायरस मौजूद हो.

अगर कुत्ता पूरी तरह से वैक्सीनेटेड और स्वस्थ है, तो रेबीज का ख़तरा बहुत कम हो जाता है.

आवारा और बीमार कुत्तों के काटने से रेबीज का जोखिम ज़्यादा बढ़ जाता है.

कुत्ते के काटते ही घाव को तुरंत साबुन और पानी से 15 मिनट तक धोना चाहिए.

जितनी जल्दी हो सके, डॉक्टर से मिलकर एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाना ज़रूरी है.

कई बार मामूली खरोंच या चाटने से भी संक्रमण फैल सकता है, अगर त्वचा कटी हुई हो.

रेबीज एक बार होने पर लाइलाज बीमारी है, इसलिए रोकथाम ही इसका सबसे बड़ा इलाज है.

अगर कुत्ता 10 दिनों तक स्वस्थ रहता है, तो आमतौर पर उसके काटने से रेबीज का ख़तरा नहीं होता.

इसलिए सावधानी बरतें और हर कुत्ते के काटने के बाद वैक्सीन ज़रूर लगवाएं.

यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.